
RBSE RESULT 2025 : 12 वीं का रिजल्ट 25 से 28 के बीच, 10 वीं का 30 तक
RNE Network.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अब तैयार रहना चाहिए। उनकी इन परीक्षाओं का परिणाम अब शीघ्र जारी होने वाला है। बोर्ड ने अपनी तरफ से परिणाम की तैयारी कर ली है।
माशि बोर्ड की 12 वीं कक्षा का परिणाम 25 से 28 के मध्य जारी किया जायेगा। वहीं 10 वीं का रिजल्ट 30 मई तक आयेगा। शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद जल्द एक तारीख तय की जायेगी। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार एक सप्ताह में 12 वीं का परिणाम जारी कर दिया जायेगा। इस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम पहले ही पूरा हो चुका है। 10 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच लगभग पूरा होने को ही है।