Skip to main content

Bikaner BJP : राठौड़- मेघवाल की मौजूदगी में तिवाड़ी ने बीजेपी जॉइन की

RNE Bikaner.

वैचारिक रूप से भाजपा और संघ के निकटवर्ती रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता रमेश तिवाड़ी ने पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले विधिवत रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

दरसअल तिवाड़ी ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता उस मीटिंग में ग्रहण की जो पीएम मोदी के दौरे की तैयारी के लिए बुलाई गई थी। सुगन पैलेस में हुई इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, किसान आयोग अध्यक्ष सी. आर. चौधरी, प्रदेश महामंत्री श्रवणसिंह बगड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधायक सिद्धि कुमारी, विधायक जेठानंद व्यास, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, दशरथसिंह शेखावत, गोपाल गहलोत, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि रमेश तिवाड़ी, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार देखने के साथ ही राजस्थान ब्राह्मण मंच के प्रदेश मुख्य महामंत्री है।

इस मौके पर सभी मंचस्थ नेताओं और कार्यकर्त्ताओ ने रमेश तिवाड़ी को भा. ज. पा. की सदस्यता लेने पर बधाई दी।