
PM Modi in Bikaner : भारत माता के नारों से गूंजी मां करणी की धरती, केसरिया पगड़ी से अटा पांडाल
- प्रधानमंत्री ने देशनोक में करणी माता मन्दिर में किए दर्शन देश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री रहे उपस्थित
RNE, BIKANER .
चिलचिलाती धूप और प्रचंड लू के बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सुनने भारी जन सैलाब उमड़ा । 45 डिग्री तापमान में गर्मी के तेवर आमजन का हौंसला तोड़ नहीं पाए और बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जैसलमेर सहित आस पास के जिलो से बड़ी संख्या में पहुंचे आमजन ने पूरी गर्मजोशी से नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यूं किए माता के दर्शन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को सुबह अपनी बीकानेर यात्रा के दौरान देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणीमाता मन्दिर पहुंचे। उन्होंने मन्दिर में दर्शन कर देश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।मोदी ने मन्दिर में माता की आरती उतारी तथा मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने मन्दिर में दर्शन कर प्रसाद भी चढ़ाया। इस दौरान प्रधानमंत्री को मन्दिर पुजारी ने माता के आशीर्वाद स्वरूप तिलक लगाया।
मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मोदी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
केसरिया पगड़ी से अटा पांडाल
राजस्थान की शान केसरिया पगड़ी पहन कर आमजन प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे। केसरिया पगड़ी पहने लोगों ने भारत माता की जयघोष से मां करणी की धरती को गुंजायमान कर दिया।।
रंग बिरंगे स्थानीय परिधानों में सजी धजी महिलाएं आकर्षण का केंद्र रंग बिरंगे स्थानीय परिधानों में सजी महिलाएं देश के प्रधानमंत्री का स्वागत करने को आतुर दिखीं। हाथ हिलाकर एक सुर में प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री ने उत्साह पूर्वक अभिनंदन स्वीकार किया।
पूर्व सैनिकों में भी दिखा जोश
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच पाकर पूर्व सैनिक भी जोश से लबरेज दिखे। सेवानिवृत्त कर्नल हेमसिंह जब स्वागत के लिए मंच पर पहुंचे तो पूरा पांडाल तालियो से गूंज उठा।
माकूल रहीं व्यवस्थाएं भीषण गर्मी और लू की लपटों के बीच पलाना में रैली के दौरान व्यवस्थाएं माकूल रहीं।
प्रशासन ने आमजन के लिए समुचित छाया के साथ पानी, कूलर हवा आदि का बेहतरीन बंदोबस्त किया गया। भाषण के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बीकानेरी भुजिया और रसगुल्ला के मिठास का जिक्र आमजन को उत्साहित करने वाला रहा। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए किए जा कार्यों के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।