
Rajasthan News: बीकानेर और नागौर के बीच बनेगा चमचमाता फोरलेन हाईवे, फर्राटा भरेंगे वाहन
RNE, BIKANER .
New National Highway Bikaner-Nagaur: राजस्थान प्रदेश के बीकानेर और नागौर शहरवासियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सरकार बीकानेर और नागौर के बीच में नया चमचमाता नेशनल हाईवे बनाने की तैयारी कर रही है। नागौर से बीकानेर के बीच फोरलेन हाईवे बनने के बाद सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ औद्योगिक क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी दिनों से लगातार इस रोड पर फोरलेन हाईवे ना होने के कारण कई जगहों पर सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जिसको देखते हुए प्रशासन ने बीकानेर और नागौर के बीच फोरलेन हाईवे बनाने का फैसला लिया है।
विभाग ने फोरलेन हाईवे हेतु डीपीआर (DPR) की प्रक्रिया की शुरू
बीकानेर और नागौर के बीच फोरलेन हाईवे हेतु विभाग द्वारा डीपीआर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा नागौर से जोधपुर के बीच फोरलेन हाईवे की स्वीकृति देने के बाद अब बीकानेर-नागौर हाईवे को फोरलेन बनाने हेतु डीपीआर का प्रोसेस शुरू हो गया है।
बीकानेर पीडब्ल्यूडी (PWD) एनएच के अधीक्षण अभियंता केसाराम ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया था कि नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन सड़क बनाने के लिए विभाग द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। आने वाले समय में जल्द ही डीपीआर तैयार कर स्वीकृति हेतु दिल्ली भेज दी जाएगी। इस परियोजना के लिए सरकार द्वारा बजट स्वीकृत करने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बीकानेर-नागौर नेशनल हाईवे का निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद खुलेंगे रोजगार के नए अवसर
राजस्थान प्रदेश में बीकानेर नागौर के बीच में फोरलेन नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वाहन तो फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे ही आएंगे साथ ही साथ रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे। इस हाईवे का निर्माण होने के बाद बीकानेर और नागौर सहित कई छोटे-बड़े शहरों में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा यह हाईवे बीकानेर क्षेत्र में प्रॉपर्टी के दामों में उछाल लाने का काम भी करेगा। बीकानेर-नागौर हाईवे (Bikaner Nagaur highway) ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध करवाएगा।