
अब शराब के शौकीनों को दुबई में भी मिल सकेगा जाम, 73 साल का बैन हटाएगा UAE
RNE, NETWORK.
सऊदी अरब ने अपनी धार्मिक परम्परा को तोड़ते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया। UAE ने अपनी 73 साल की परंपरा को तोड़ते हुए शराब की बिक्री शुरू करने का फ़ैसला किया है। जानकारी के अनुसार सऊदी 2026 तक 600 टूरिस्ट लोकेशंस पर शराब की बिक्री करने का प्लान कर रहा है।
विजन 2030 के तहत लिया फैसला :
सऊदी ने यह ऐतिहासिक फैसला अपने विजन 2030 को देखते हुए लिया है। सऊदी 2030 तक देश को तेल की निर्भरता से निकालकर टूरिज्म और वैश्विक निवेश का हब बनाने की योजना बना रहा है।
इन जगह होगी बिक्री, ये रहेगी पाबंदियां :
शराब की बिक्री केवल टूरिस्ट एवं प्रवासियों के लिए ही सर्व की जाएंगी।वो भी केवल फाइव स्टार होटल, हाई-एंड रिसॉर्ट्स , डिप्लोमेटिक जोन, बड़े टूरिज्म क्षेत्रों में ही उपलब्ध होगा। शराब की बिक्री केवल लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर ही होगी जिसमें घर, ऑर्डिनरी मार्केट, पब्लिक स्पेस शामिल नहीं है और इसी के साथ ही ट्रेंड स्टाफ ही शराब को परोस सकेंगे। गौरतलब है कि अगर नियमों की पालना नहीं कि जाएगी तो सरकार सख्त कदम उठाएगी।