Skip to main content

8th board RESULT LIVE : झुंझुनूं में सबसे ज्यादा 36.9% को A ग्रेड, प्रतापगढ़ में सबसे कम 4.5% को मिला ए ग्रेड

RNE Rajasthan-Bikaner.

शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस परीक्षा में A ग्रेड हासिल करने वाले स्टूडेंट झुंझुनूं जिले के हैं। इस जिले के 36.92% स्टूडेंट्स ने A ग्रेड हासिल किया। यह ग्रेड हासिल करने वालों में सबसे आखिरी स्थान पर प्रतापगढ़ जिला है। यहां 4.5% को यह ग्रेड मिला है।

प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8) परीक्षा 2025 का परोक्षा परिणाम सोमवार दिनांक 26.05.2025 को सायं 5 बजे माननीय शिक्षामंत्री (विद्यालयी, संस्कृत एवं पंचायतीराज विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा वीडियो कॉन्फेन्सिंग के माध्यम से शिक्षा संकुल जयपुर में जारी किया गया।

परीक्षा परिणाम जारी हेतु आयोजित कार्यक्रम में माननीय शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग एवं भाषा विभाग व पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा), राजस्थान सरकार, जयपुर तथा माननीय निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्थान, जयपुर एवं विशिष्ट अधिकारीगण मौजूद रहें।

कक्षा 8 परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 20.03.2025 से दिनांक 02.04.2025 तक राज्य के निर्धारित 9,824 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। उक्त परीक्षा में कुल 12,64,618 (बारह लाख चौसठ हजार छः सौ अठारह) परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 12,22,369 (बारह लाख बाईस हजार तीन सौ उन्नहत्तर) परीक्षार्थी उर्तीण हुए। कुल परीक्षा परिणाम 96.66% रहा, जिसनें गत वर्ष की तुलना में लगभग 0.94% की वृद्धि उपलब्धि रही है।

कुल उत्तीर्ण परीक्षा परिणाम में छात्रो का उत्तीर्णता प्रतिशत 96.14% रहा जबकि छात्राओं का 97.24% रहा है। छात्रों की तुलना में छात्राओं का परीक्षा परिणाम 1.10% श्रेष्ठतर रहा है। प्रविष्ट समस्त परीक्षार्थियों में से कुल 881 परीक्षार्थियों का परिणाम विभिन्न कारणों से रोका गया है, जिनका परिणाम पृथक् से जारी किया जायेगा।

कुल 41,368 परीक्षार्थी एक या अधिक विषयों में पूरक (Supplementary) श्रेणी में वर्गीकृत हुए हैं, जिनके लिए पूरक परीक्षा का आयोजन माह अगस्त 2025 में किया जावेगा।


इस परीक्षा के परिणाम में परीक्षार्थियों की अंकतालिका में अंकों का अंकन न किया जाकर ग्रेड अनुसार ग्रेड तालिका जारी की जाती है। ग्रेड तालिका में विषयवार प्राप्तांकों का 5 (पांच) केटेगरी आधारित ग्रेडिंग सिस्टम के स्केल पर परीक्षार्थी की स्थिति निर्धारित की जाकर ग्रेड A,B,C,D,E को ही प्रदर्शित किया जा रहा है।