Skip to main content

ज़िले के सभी राजस्व अधिकारियों की जिला कलेक्टर ने ली बैठक, राजसव अधिकारियों को टार्गेट जल्द पूरा करने की हिदायत

RNE, BIKANER.

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रात्रि चौपाल व जनसुनवाई का टारगेट पूरा करें।

जिला कलेक्टर ने कोर्ट केसेस का अधिक से अधिक संख्या में समय पर निस्तारण बढ़ाने के निर्देश दिए। श्रीमती वृष्णि ने कहा कि सभी एसडीएम सीमा ज्ञान के मामलों का रिव्यू करें और 30 जून से पहले टीमें बनाकर सीमा ज्ञान के प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें।

जिला कलेक्टर ने कहा कि मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण 15 दिन के अंदर करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि संपर्क पोर्टल की मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर माइक्रो लेवल पर की जा रही है। लिहाजा संपर्क पोर्टल के मामलों का निस्तारण राजस्व अधिकारी प्राथमिकता से करें। उन्होने कहा कि संपर्क पोर्टल पर राजस्व से संबंधित पेंडिंग मामलों का निस्तारण अगले सात दिनों में करें।

जिला कलेक्टर ने बैठक में गोचर भूमि पर अतिक्रमण, रोडा एक्ट के मामलों समेत राजस्व से संबंधित विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व से जुडे मामलों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने का कार्य करें। बैठक में एडीएम प्रशासन श्री रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी श्री रमेश देव समेत जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार उपस्थित रहे।