Skip to main content

जोधपुर से भीनमाल के लिए रखवाई थी चांदी, पुलिस ने रास्ते में बस रोक पकड़ी

आरएनई,जोधपुर। 

विवेक विहार पुलिस ने चांदी को जप्त कर लिया है। जोधपुर में विवेक विहार पुलिस ने रोजवेज बस से 27 लाख रुपए की चांदी को जप्त किया है। इस चांदी को बिना बिल के अवैध रूप से जालोर में सप्लाई किया जा रहा था। भनक लगते ही पुलिस ने एनएच – 62 पर बस को रोककर चांदी को बरामद कर लिया है। जिसके बारे में अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।विवेकविहार थानाधिकारी जितेंद्रसिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से पावटा सर्कल से जालोर जाने वाली एक रोडवेज बस में अवैध चांदी सप्लाई करने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी।पाली हाईवे पर भाकरासनी में एक बंद पेट्रोल पम्प के पास एक रोडवेज बस रुकवाई गई। बस की तलाशी लेने पर ड्राइवर के पास लगेज के रूप में रखे एक प्लास्टिक के बड़े कट्‌टे में तीन बैग मिले।उन्हें खोलने पर उसमें चांदी मिली। जिसका ड्राइवर के पास बिल नहीं था। चांदी का वजन 34.7 किलो था जिसे जप्त कर लिया गया। ड्राइवर ने बताया कि बस स्टेंड पर दो युवकों ने यह पार्सल रखा था। इसे भीनमान में डिलीवरी करना था।