Skip to main content

बोलेरो में मुकाम दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु सभी घायल, कई गंभीर, पीबीएम रैफर

आरएनई, कोलायत।

ट्रक ट्रोले और बोलेरो में हुई टक्कर से बोलेरो में सवार 13 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस सहित कई गाड़ियों में पहले कोलायत हॉस्पिटल लाया गया। इनमें से कइयों की हालत गंभीर होने पर बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रैफर किया गया है। कोलायत में भाजपा नेता मंगेशसिंह ने जहां मौके से लेकर हॉस्पिटल तक घायलों को मदद पहुंचाई वहीं विधायक अंशुमानसिंह ने भी घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टर्स से जानकारी ली। बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने की हिदायत। अंशुमानसिंह ने पीबीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से भी बात की ताकि घायलों को यहां पहुंचते ही तुरंत ट्रीटमेंट मिले।

मुकाम दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु:
बज्जू, माणकासर, गौड़ू के श्रद्धालु अमावस्या के मौके पर बिश्नोई समाज के मुक्तिधाम कहे जाने वाले मुकाम मंदिर में दर्शन करने, धोक लगाने जा रहे थे। इस दौरान कोलायत के समीप सांखला फांटा से मढ़ फांटा के बीच ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। आस-पास मौजूद लोगों ने दौड़कर बचाव का प्रयास शुरू किया। कई फंसे हुए लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।ये हुए घायल:
किसना पुत्री श्रवणराम, सुनिल पुत्र अमराराम, निरमा पुत्री शंकरलाल, सीताराम पुत्र रामस्वरूप, श्रीराम पुत्र रामस्वरूप, सुनीता पुत्री रिछपाल, किरण पुत्री सुनील, रविना पुत्री रिछपाल, द्रोपदी पुत्री शंकरलाल, प्रेम पुत्र रामस्वरूप, माया, पुत्री रामस्वरूप, सुनिल पुत्र मांगीलाल के अलावा एक दस वर्षीय बालक के नाम का अभी पता नहीं चला है। घायलों में ज्यादातर गौड़ू और राववाला के एक ही परिवार के लोग बताये जा रहे हैं।ट्रोमा सेंटर कागजी, कोलायत महज रैफरल हॉस्पिटल:
एक्सीडेंट के बाद एक बार फिर कोलायतवासियों का ट्रोमा सेंटर को लेकर दर्द मुखर हुआ। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था, कहने को यह हॉस्पिटल ट्रोमा सेंटर के रूप में स्थापित हैं लेकिन न तो यहां विशेषज्ञ डॉक्टर है, न इलाज की उचित सुविधाएं। ऐसे में एक्सीडेंट होते ही अब भी मरीजों को गंभीर हालत में बीकानेर भेजना पड़ता है।

समय पर इलाज नहीं मिल पाने से कइयों की मौत हो जाती है। कोलायत के वाशिंदों ने विधायक अंशुमानसिंह भाटी से भी मांग की है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर ट्रोमा सेंटर को इमरजेंसी सेवाओं के लिहाज से तैयार करवाएं ताकि आपात स्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सके।

कोलायत दुर्घटना में घायल बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचे। यहां ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर्स की टीम ईलाज में जुटी। घायलों में कई बच्चे भी शामिल।