Skip to main content

नोखा पुलिस ने चोर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया

RNE, BIKANER .

पुलिस ने एक शातिर जाली चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई 16 बंडल जाली बरामद की है। नोखा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने चोरी की कई वारदातें कबूल की है।

ये हैं पूरा मामला

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मार्च को नारायण प्रसाद पुत्र गुलाबचंद निवासी मरोठी चौक नोखा ने लिखित रिपोर्ट दी थीं की उसकी रिको इण्डिस्ट्रीयल एरिया नोखा में जयश्री लघुउघोग के नाम से गैस वेल्डिंग जाली के व्यवसाय की फैक्ट्री है।

7 मार्च की रात्री को करीब एक बजे उसकी फैक्ट्री के पीछे की दीवार के ऊपर से फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री में रखी जालियों के बन्डल व प्लेन वायर गाड़ी में डालकर चोर चोरी कर ले गया ,जिसके सी.सी.टी.वी. फुटेज फैक्ट्री में लगे कैमरों में कैद हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज कैलाशचन्द्र पुत्र मुनीराम विश्नोई उम्र 34 साल निवासी तालरिया बास रासीसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर हाल आरकेपुरम कॉलोनी श्रीबालाजी को गिरफ्तार कर लिया।