शालिनी बजाज अब बीकानेर में सीओ गंगाशहर, नगेन्द्र कुमार सीओ सिटी
- नागौर, बीकानेर, अजमेर सहित कई जिलों में बदल गया पुलिस-प्रशासन
आरएनई, बीकानेर।
सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश में एक साथ 317 डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंटेड के तबादले किये हैं। इस सूची से राजस्थान के लगभग सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन में बड़ा बदलाव हो गया है।बीकानेर शहर में सीओ सिटी के तौर पर नगेन्द्र कुमार को नियुक्त किया गया है। यहां सीओ सदर रहने के बाद एपीओ की गई शालिनी बजाज को बीकानेर के गंगाशहर सर्किल में सीओ बनाया गया है। नागौर, अजमेर, मेड़ता, चूरू, गंगानगर सहित कई जिलों में बड़ा फेरबदल हुआ है।
लिस्ट में देखें, किसे-कहां नियुक्ति :