Skip to main content

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल कस्वां को कांग्रेस में शामिल किया जाएगा

RNE ,NETWORK.

बीजेपी के युवा सांसद राहुल कस्वां आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। राहुल ने अभी कुछ समय पहले बीजेपी को अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। सियासी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आलाकमान से सब तय हो चुका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ब्रेक देकर महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंच गए हैं। बस अब औपचारिक ऐलान होना बाकी है जो आज शाम तक दिल्ली में हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से राहुल कस्वां की बात हो चुकी है। कांग्रेस में जाने का निर्णय भी हो चुका है। सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इस बैठक में राहुल गांधी शामिल होंगे और बैठक के दौरान ही राहुल कस्वां को कांग्रेस में शामिल किए जाने की तैयारी है। देर शाम तक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी होने की संभावना है।

टिकट नहीं मिलने से खफा

भाजपा नेता राहुल कस्वां चूरू से लोकसभा सांसद है। वर्ष 2014 और 2019 में लगातार राहुल कस्वां ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की। इस बार भाजपा ने राहुल कस्वां का टिकट काट कर पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट कटने से राहुल कस्वां खासे नाराज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा था कि आखिर उनका दोष क्या है।