Skip to main content

मूंडवा-थांवला थाना इलाकों से पकड़ा नशे का जखीरा, एमडीएमए, अफीम, गांजा, डोडा के साथ 3.20 लाख रूपए भी बरामद

एन.एल.कड़ेल

RNE, MARWAR-MUNDWA

नगाौर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा वार करते हुए सोमवार को अवैध नशे का जखीरा बरामद करने के साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जब्त किये गए नशीले पदार्थ का बाजार मूल्य दो करोड़ रूपए से अधिक बताया जा रहा है। एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर दो थाना क्षेत्रों की इस कार्रवाई के दौरान तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही नशीले पदार्थ बेचकर जमा किये 3.20 लाख रूपए भी जब्त किये हैं।

मूंडवा में एक आरोपी पकड़ा गया, दो फरार :

मूंडवा थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी ने एक सूचना के आधार पर डीएसटी और थाना टीम के साथ ईनाणा से रूपासर जाने वाली सड़क पर गश्त और छानबीन तेज की। इस दौरान रामनिवास जाट, सोहनराम जाट व भूराराम जाट को नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करते हुए देखा गया। धरपकड़ के दौरान सप्लायर सोहनराम और उसका साथी भूराराम अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। रामनिवास को हिरासत में लिया गया। नशीले पदार्थों के साथ ही 3.20 लाख रूपए भी इनसे बरामद हुए।

नशे का इतना जखीरा बरामद :

लगभग 1.50 करोड़ रूपए के अवैध मादक पदार्थ जब्त।

685 ग्राम एम.डी.एम.ए, 15.150 किग्रा गांजा, 480 ग्राम अफीम दूध, 890 ग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त ।

अवैध मादक पदार्थ विकय राशि 3,20,000/- रूपये नकद बरामद ।

एक आरोपी रामनिवास गिरफ्तार।

दो आरोपी सोहनराम तथा भूराराम अंधेरे में हुए फरार।

परिवहन हेतु प्रयुक्त एक कार तथा एक मोटरसाइकिल बरामद ।

इनकी रही खास भूमिका :

राधेश्याम चौधरी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मूण्डवा, मुकेश चन्द्र उ.नि. डीएसटी .प्रभारी, रामलाल, दुलाराम, जितेन्द्र, अजीत सिह,बजरंगलाल, रामकुंवार, कमल , विनोद, लिखमाराम।

थाँवला : 285 ग्राम स्मैक सहित दो आरोपी हिरासत में

थाना थांवला पुलिस तथा डीएसटी टीम मेड़ता अवैध मादक पदार्थों की सूचना पर छानबीन कर रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी रुकवाई तो उसमें सवार गरीबराम जाट और गौरव बिश्नोई की संदिग्ध लगे। कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपने पास स्मैक होना स्वीकार कर लिया। दोनों के पास से 285 ग्राम स्मैक पाउडर बरामद हुआ। दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर क्विड कार नंबर आरजे 21 सीबी 4855 को जब्त किया गया। पादूँकला थानाधिकारी सुनील चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं।

ये रहे टीम में शामिल :

सुरजमल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना थांवला, महेन्द्र सिंह हैड कानि, बनवारीलाल, विजयसिंह, रामशरण, रामप्रकाश, पुनाराम, हरीराम, विजयसिंह उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी मेडता सिटी, श्यामप्रताप हैड कानि साईबर सैल, कालुराम, कमलकिशोर, रामाकिशन, बलदेवराम, नरेश।