बेटे को फोन पर मिली पिता की मौत की सूचना
Mar 12, 2024, 12:47 IST
RNE, BIKANER . गफलत और लापरवाही से वाहन चलाकर एक अधेड़ को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। गंगाशहर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुरू निवासी मानवेन्द्र सिंह ने दी रिर्पोट में बताया है कि उसके पिता नरेन्द्र सिंह करीब एक वर्ष से नोखा रोड़ पर पुष्पा हॉटल पर गार्ड की नौकरी करते थे।
10 मार्च की रात को उसके फोन पर सूचना मिली की अज्ञात वाहन चालक की टक्कर से उसके पिता की मौत हो गयी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

