पलाना की श्रीकृष्ण गौशाला: 10 ट्रकों में लाई 900 क्विंटल पराली जलकर राख
आरएनई, पलाना (बीकानेर)।
बीकानेर के पलाना गांव की श्री कृष्ण गौशाला में भीषण आग लग गई। लाख कोशिशों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मंगलवार शाम को लगी भीषण आग में दस ट्रको से लाई गई 900 क्विंटल पराली जलकर राख हो गई।
कई जगह से पहुंची दमकलें :
गौशाला अध्यक्ष पन्नाराम ने सूचना देकर एनएलसी बरसिंहसर परियोजना की दमकल बुलवाई लेकिन आग पर काबू नही पाया । इसके बाद देशनोक नगरपालिका और बीकानेर के गंगाशहर शिव वेली से पहुंची दमकलों से भी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते पराली जलकर राख हो गई।
ग्रामीणों ने भी किया सहयोग :
ग्रामीण जगजीत गोदारा , सहीराम, हरिराम, अध्यक्ष पन्नाराम , रामचंद्र एवं गौशाला कर्मचारियों ने पशुओं को बचाने की कोशिश की। नगरपालिका देशनोक दमकल टीम रविशंकर , फायरमैन आकाश , विष्णु , मनोहरदान ढाणी , बरसिंहसर परियोजना की दमकल टीम लक्ष्मणराम , ऑपरेटर जेठाराम , सुखाराम , गंगाशहर दमकल टीम बाबूलाल , विमल , चोरूलाल ने आग बुझाने की कोशिश की। सभी दमकलो ने तीन -तीन बार पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पा सके। पिछले वर्ष भी गौशाला गोदाम में रखा चरा जलकर राख हो गया था।