Skip to main content

एसपी तेजस्विनी का खुलासा: सिलीगुड़ी से 40 हजार के ईनामी माधव को लाई पुलिस टीम, चेतनसिंह, करणपाल, गौरव पालीवाल को भी पकड़ा

    • छह पिस्टल, 10 कारतूस बरामद, अभी कई खुलासे होना बाकी

 

RNE, BIKANER .

वोटिंग से ठीक पहले बीकानेर पुलिस ने हथियारों के जखीरे सहित हार्डकोर ईनामी अपराधी को पकड़ने मंे सफलता हासिल की है। सिलीगुड़ी से पकड़कर लाये गए एक आरोपी की निशानदेही पर बीकानेर में छापामाी कर तीन और अभियुक्तों को पकड़ा है। अबं तक पूछताछ और छानबीन में छह पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हो चुके हैं। अभी छानबीन चल रही है, कई बड़े खुलासे होने का अनुमान है।

एसपी तेजस्विनी ने किया खुलासा :


बीकानेर की एसपी तेजस्विनी गौतम ने पत्रकारों से सामने पूरे मामले का खुलासा किया। गौतम ने कहा, नयाशहर थाना के हत्या के प्रयास के मुकदमे में फरारी काट रहे माधव उर्फ महादेव पारीक को पुलिस की एक टीम सिलीगुड़ी से पकड़कर लाई है। आईजी ऑफिस ने इस आरोपी पर 40 हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। रोहित गोदारा गैंग के इस आरोपी के पास से जहां हथियार मिले हैं वहीं बीकानेर में कई लोगों को हथियार सप्लाई करने की जानकारी मिली। इसी आधार पर कोटगेट थाना इलाके के चेतनसिंह राठौड, सदर थाना इलाके के करणपाल राजपुरोहित और नयाशहर थाने के गौरव पालीवाल को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अब तक छह पिस्ट और 10 कारतूस बरामद किये जा चुके हैं। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इस कार्रवाई मंे हालांकि एसएचओ जसरासर संदीप की उल्लेखनीय भूमिका रही। इसके साथ ही नयाशहर, कोटगेट पुलिस की टीम ने भी मिलकर काम किया।

बीकानेर में होने वाली थी बड़ी वारदात :

अब तक की पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि हथियारों का जखीरा मध्यप्रदेश से लाया गया है। इन हथियारों के साथ गैंग बनाकर बीकानेर में कोई बड़ी वारदात करने की योजना थी। आगे की पूछताछ चल रही है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

इन प्रदेशों में काटी फरारी

पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी ने यूपी, दिल्ली, छतीसगढ, बिहार, जम्मू कश्मीर, काठमाण्डू, दार्जिलिंग, सिक्किम, सिलिगुडी (प. बंगाल) आदि जगह फरारी काटी थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी दिन में छुपा रहता था तथा रात को ही बाहर निकलता था।

एमपी से मंगवाए हथियार

एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि आरोपी ने बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश से हथियार मंगवाये थे । जो अवैध हथियार बाद में पकड़े गए जिस पर बीकानेर के अलग-अलग थानों में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए।

5 करोड़ की रंगदारी में शामिल

एसपी ने बताया कि गत 4 अप्रैल को पुलिस थाना डूंगरगढ में कारोबारी से वाईस रिकॉर्ड भेजकर 5 करोड रूपये की फिरौती की मांग की गई व रोहित गोदारा ने अपनी गैंग के सक्रिय सदस्य व वांछित ईनामी अपराधी माधव पारीक से सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में परिवादी की रैकी करवाई थी । रंगदारी के और मामलों में भी पारीक के शामिल होने के संकेत मिले हैं।

तपेश चौधरी पर फायरिंग

एसपी ने बताया कि नयाशहर थाना क्षेत्र में आरोपी ने तपेश चौधरी पर जान से मारने की नियत से अवैध पिस्टल से फायरिंग की थी। आरोपी पर जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज है।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने कुल 4 बदमाशों को अरेस्ट कर 6 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं :

  • माधव पारीक पुत्र स्वरूपशंकर उर्फ हरिश कुमार पारीक उम्र 20 साल निवासी पाबूबारी के अन्दर, पारीक चौक
  •  चेतनसिंह राठौड पुत्र किशोर सिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी भवानी होटल के पीछे सुनारों की बगीची के सामने गंगाशहर रोड
  • करणपाल राजपुरोहित पुत्र शिव किशन राजपुरोहित जाति राजपुरोहित उम्र 22 साल निवासी गली नम्बर 3 हनुमान हत्था।
  • गौरव पालिवाल पुत्र नन्दलाल पालिवाल जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी पुष्करणा विद्यालय के पास पुलिस थाना नयाशहर को अरेस्ट कर हथियार बरामद किए हैं।