Skip to main content

तिरुपति के एक भक्त ने मंदिर को दिया छह करोड़ का दान, भक्त ने अपनी कमाई की रकम भगवान को दे आस्था जताई

RNE Network

भारत धर्म भीरू है। यहां भक्ति और आस्था के लिए भक्त अपना बहुत कुछ समर्पित कर देते हैं। अनेक मंदिरों में हर महीनें करोड़ो का दान आता है जो गहरी आस्था का प्रतीक है। हर राज्य में इस तरह के कई मंदिर है जहां भक्त दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं। इन्ही में से एक है तिरुपति मंदिर। जहां रोज हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं।

चेन्नई के एक भक्त ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ( टीटीडी ) को 6 करोड़ रुपये दान किये हैं। टीटीडी के अधिकारियों ने बताया कि वर्धमान जैन नामक भक्त ने श्री वेंकटेश्वर भक्ति चेनल ( एसवीबीसी ) को पांच करोड़ रुपये और श्री वेंकटेश्वर गौ संरक्षण ट्रस्ट को एक करोड़ रुपये दान किये हैं।