‘बीकानेर थिएटर फेस्टिवल’ अपने आठवे सीजन में 18 से 22 मार्च तक बीकानेर में होगा आयोजित
देश के ख्यातनाम नाट्य दल आएंगे बीकानेर, प्रसिद्ध नाटको का होगा मंचन
आरएनई,बीकानेर।
18 से 22 मार्च 2024 तक बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश भर के सैकड़ो रंगकर्मियों का जमावड़ा बीकानेर में होगा और दर्शक देश भर के प्रसिद्ध नाटको का मंचन अपने ही शहर में देख पाएंगे। आयोजन समिति के टी एम लालाणी ने बताया कि बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के माध्यम से हमारे शहर के लोगो को थिएटर के प्रसिद्ध अभिनेताओं से रूबरू होने और अलग अलग तरह के मनोरंजक नाटकों को देखने का मौका मिलेगा।इस दौरान प्रदर्शनी और रंग-चर्चाये भी आयोजित होंगी। सभी नाटकों और रंग चर्चाओ में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क होगा। फेस्टिवल में दिल्ली, जयपुर, मुंबई, बरेली, चंडीगढ़, भीलवाड़ा, जोधपुर, जबलपुर जैसे शहरों के नाट्य दल बीकानेर आयेंगे और अपने नाटको की प्रस्तुतियां देंगे। इस लिहाज से बीकानेर प्रदेश के एक बड़े फेस्टिवल को आयोजित करने जा रहा है। बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का यह इस बार आठवा सीजन होगा।
आयोजन समिति के हंसराज डागा ने बताया कि जिला प्रशासन, अनुराग कला केन्द्र, श्री तौलाराम हंसराज डागा चैरिटेबल ट्रस्ट, विरासत संवर्द्वन संस्थान और उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर मंडल द्वारा आयोजित फेस्टिवल में राष्ट्रीय नाट्य विधालय, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के सहयोग से नाटकों का मंचन होगा। समारोह का मुख्य कार्य स्थल हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड रहेगा।
समारोह से जुड़े रंगकर्मी सुधेश व्यास ने बताया कि सभी नाटको में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा परन्तु सीट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरक्षित होगी। एक समय में एक ही नाटक का मंचन होगा ताकि सभी कलाकारो/दर्शको को सभी नाटको का देखने का अवसर मिल सके। फेस्टिवल के आयोजन के बहाने देश भर के कलाप्रेमियो को बीकानेर की संस्कृति, खान पान और वैभव से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।
फेस्टिवल में भाग लेने के लिए जयपुर, जोधपुर, अजमेर और राजस्थान के बाकी शहरों से भी राजस्थान के गुणी रंगकर्मी भी बीकानेर आएंगे। समारोह के सुरेंद्र धारणीया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह इस रूप में भी महत्वपूर्ण सिद्व हो सकता है कि इसमें नाट्य की विभिन्न शैलियां से युवा रंगकर्मी एंव रंग दर्शक परिचित हो सकेंगे।
फेस्टिवल के दौरान सभी रंगकर्मियों का बीकानेर के वैभव, हवेलियों,खान-पान, रहन-सहन और संस्कृति से परिचय कराया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य मधुसूदन गुप्ता ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है जिसमे शहर के रंगकर्मी विजय सिँह राठौड़, सुनील जोशी, नवलकिशोर व्यास, विकास शर्मा, के के रंगा, उत्तम सिंह, काननाथ गोदारा आदि को शामिल किया गया है। विनसम इंटरनेशनल स्कूल, श्री तोलाराम बाफना एकेडमी, और यू एस एकेडमी, इस समारोह के मुख्य सहयोगी रहेंगे।