Skip to main content

Rajasthan की महिला डॉक्टर हरियाणा के हॉस्पिटल से जली हुई मिली, पेट पर घाव

RNE Network Alwar.

राजस्थान की महिला डॉक्टर हरियाणा के हॉस्पिटल में झुलसी हुई हालत में मिली। पता चलने पर बेटी को संभालने पहुंची माँ उसे जयपुर ले आई जहां SMS हॉस्पिटल में मौत हो गई। संदिग्ध हालत मेन हुई इस मौत में अभी तक ये भी पता नहीं लगा है कि लड़की हरियाणा कैसे पहुंची। वहां कैसे जली! किसने हॉस्पिटल पहुंचाया!! मृतका की माँ का कहना है उसके पेट पर गहरा घाव भी था। ऐसे में आशंका है कि पहले उस पर किसी ने धारदार हथियार से वार किया होगा।

MBBS डॉक्टर थी भावना, PG की तैयारी कर रही थी :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहरोड़ निवासी पच्चीस वर्षीय भावना यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई। डॉ. भावना यादव एमबीबीएस थी और वह पीजी की तैयारी कर रही थी। हरियाणा के हिसार में वह जलने से बुरी तरह झुलस गई थी। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

माँ के पास आया था एक लड़के का फोन :

मृतका की मां गायत्री देवी ने रिपोर्ट में बताया कि भावना यादव दिल्ली से ऑनलाइन क्लासेज लेती थी और परीक्षा देने के लिए अक्सर दिल्ली जाती रहती थी। अभी 21 अप्रेल को परीक्षा देने के लिए दिल्ली जाने के बाद फोन पर बातचीत होती रही थी। इसके बाद 24 अप्रेल को उनके पास एक लड़के का फोन आया, जिसने अपना नाम उदेश बताया और कहा कि उनकी बेटी भावना जल गई है।

हॉस्पिटल ने वीडियो कॉल पर दिखाई बेटी की हालत :

सोनी हॉस्पिटल, हिसार के स्टाफ ने वीडियो कॉल के माध्यम से उनकी बेटी की स्थिति दिखाई। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की हालत गंभीर थी और उसके पास कोई मौजूद नहीं था। अस्पताल का स्टाफ भी यह बताने में असमर्थ था कि भावना को कहां से लाया गया था और यह हादसा कैसे हुआ। बेटी की नाजुक हालत को देखते हुए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान भावना ने अंतिम सांस ली।

पेट पर घाव :

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि ड्रेसिंग के दौरान उन्होंने अपनी बेटी के पेट में बड़े घाव देखे थे। आशंका जताई कि उनकी बेटी को किसी धारदार हथियार से घायल करने के बाद आग लगाई गई है। पुलिस ने शून्य प्राथमिकी दर्ज कर इसे सिविल लाइन, हिसार पुलिस स्टेशन को भेज दिया है।