
पहलगाम अटैक पर स्टेटस लगाया, सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, आतंकी हमले को प्रोपेगेंडा बताया था, इस कारण हुई कार्यवाही
RNE Network.
बाड़मेर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया और पहलगाम हमले को प्रोपेगेंडा बताया। शिक्षक पर कार्यवाही हुई है।
शिक्षक ने हमले के मृतकों की लिस्ट डालते हुए लिखा कि अगर धर्म पूछकर मारा होता तो शायद आज सैयद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता। इस देश की मीडिया झूठ फैलाने में लगी हुई है। इससे एक बात तो तय है कि पुलवामा की तरह यह अटैक भी एक प्रोपेगेंडा का भाग होगा।
शिक्षक के लगाए स्टेटस का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर होने लगा। दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। सरकारी शिक्षक जसवंत डाभी ने 24 अप्रैल को शर्मनाक और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वाट्सएप स्टेटस लगाया। स्टेटस के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही 25 अप्रैल को पुलिस एक्शन में आई। शिक्षक को गिरफ्तार किया।