Skip to main content

Napasar के पास ट्रेन की चपेट में आए व्यक्ति की मौत, PBM मोर्चरी में रखवाया शव

RNE Napasar-Bikaner.

बीकानेर जिले में एक बार फिर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने फोटो जारी कर अपील की है की कोई इन्हें जानता हो तो इनके बारे में बताएं ताकि घरवालों तक सूचना पहुंचाई जा सके।प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा नापासर गांव के पास रेलवे ट्रेक पर हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ख़िदमतगार खादिम सोसायटी के शोएब भाई, असहाय सेवा संस्था के राजकुमार खड़गावत, लक्ष्मणसिंह आदि के सहयोग से शव पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी पहुंचाया गया। यह आत्महत्या है या दुर्घटना इसके बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। अलबत्ता पुलिस, सेवादार मृतक के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं।आग्रह : यदि आप इन्हें जानते हैं तो पुलिस को बताएं। नहीं जानते तो यह लिंक आगे शेयर करें। हो सकता है आपके प्रयास से यह सूचना किसी ऐसे शख्स के पास पहुँच जाएं जो मृतक या उनके परिवार के बारे में कुछ जानता हो।