संबंधित कार्मिक ही करेगा रख-रखाव, नोखा को बनाना है हरा भरा
आरएनई ,नोखा।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी बुधवार को विभिन्न सरकारी कार्यालय का निरीक्षण किया उन्होंने उपखंड कार्यालय तहसील कार्यालय पंचायत समिति कार्यालय नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया व नवाचार करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने ऑफिस में एक-एक गमला लगाने और इसकी नियमित देखभाल करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम से गमले लगाकर इन पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी की नाम पट्टिका भी लगाई जावे। प्रत्येक पौधे का रखरखाव संबधित कार्मिक द्वारा नियमित रूप से किया जाए। संभागीय आयुक्त ने बताया कि इसका उद्देश्य है कि कार्मिकों को ऑफिस के प्रति लगाव हो और पर्यावरण संरक्षण में उनका योगदान हो सके। इससे कार्यालयों की खूबसूरती में भी इजाफा होगा। उन्होंने बताया कि अब तक खनिज, कॉलोनाइजेशन और पीडब्ल्यूडी जैसे विभागों ने यह पहल कर दी है और कार्मिकों के नाम से गमले लगा दिए हैं। अब सभी विभागों को इसके लिए निर्देशित किया गया है।
तत्पश्चात उन्होंने उपखंड कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कस्बे के गणमान्य नागरिकों की बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा कि नोखा एक बहुत ही सुंदर वह विकसित कस्बा है आवश्यकता है इस कस्बे को हरा भरा बनाने के लिए यहां का प्रत्येक नागरिक अपना दायित्व निभाएं वह अपने घर के बाहर अपने नाम का एक पेड़ लगाए उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनीता एवं उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ को निर्देश दिए कि वे योजना बनने की नोखा के प्रत्येक गली व घर के आगे किस तरह पौधारोपण किया जाए यह पौधारोपण इस परिवार द्वारा ही किया जाएगा।
उन्होंने नोखा क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की जिसमें बताया गया कि नोखा की मुख्य समस्या जिला अस्पताल के स्थान को लेकर है उपखंड अधिकारी ने संभागीय आयुक्त को बताया कि नागौर रोड पर दानदाता द्वारा सरकार के नाम जमीन करवा दी गई है तत्पश्चात राज्य सरकार ने तीन अन्य दंडातों द्वारा दी जा रही जमीनों पर भी विचार विमर्श कर कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी थी परंतु उसे पत्र पर हाईकोर्ट ने स्टे कर दिया इस कारण यह मामला लंबित है वही जोरावरपुरा क्षेत्र के निवासियों की समस्या गंदे पानी के निकासी के लिए नगर पालिका द्वारा मार दिया गांव में बनाए जाने वाले ट्रीटमेंट प्लांट पर भी विचार निवास किया गया।
तहसीलदार चंद्रशेखर ने संभागीय आयुक्त को बताया कि पिछले दिनों पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने मार दिया गांव के ग्रामीणों से वार्ता की व ग्रामीणों को समझाया कि ट्रीटमेंट प्लांट बनने से गांव का विकास ही होगा परंतु ग्रामीण नहीं माने तब नगर पालिका ने करकड़ा गांव में ट्रीटमेंट प्लेन बनाने का प्रस्ताव दिया है जिसे राज्य सरकार को भेजा गया है सदर बाजार , नवली गेट की समस्या से भी संभागीय आयुक्त को अवगत कराया।
6 माह में मिल जाएगा नहरी पानी
नोखा वीडियो को 6 माह में नेहरू पानी मिल जाएगा यह आश्वासन सौभाग्य आयुक्त वंदना ने दिया नोखा क्षेत्र में पेयजल की समस्या पर चर्चा करते हुए उन्हें बताया कि पेयजल की समस्या है वह जलदाय विभाग द्वारा प्राप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं करवाया जा सकता हालांकि नहरी पानी के लिए पाइपलाइन डाली जा चुकी है वह घरों तक मी भी लगाए जा चुके हैं तब उन्होंने जलदाई विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर वार्ता की तो उन्होंने बताया कि 6 माह में नोखा क्षेत्र में मेरी पानी की सप्लाई होने की संभावना है।
पार्क का होगा विकास
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में संभागीय वंदना ने इस पार्क का विकास करने की बात कही तो वहां उपस्थित भामाशाह राम गोपाल चांडक ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए सौभाग्य आयुक्त को विश्वास दिलाया कि वह इस पार्क का विकास करवा देंगे इसमें हरि डब लगाई जाएगी वह झूले व फव्वारे भी लगवाए जाएंगे।
तीन सौ परिंडे किए वितरित
नोखा । रोटरी क्लब के तत्वाधान में पशु पक्षी एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत परिंडे लगाने का उपखंड स्तरीय अभियान का शुभारंभ संभागीय आयुक्त वंदना सिंधंवी ने किया। संभागीय आयुक्त ने शुरुआत कर आमजन से भागीदारी की अपील की। सिंधवी ने पशु पक्षी संरक्षण के लिए उपखंड कार्यालय परिसर में परिंडे लगाया व पौधारोपण भी किया।
उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी,व दाने की व्यवस्था सरकारी कार्यालयों, मैदानों, पार्कों, गांवों व कस्बों में परिंडे लगा कर करे। परिंडो में स्वच्छ पानी डालने व इनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ले। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने बताया कि नोखा उपखंड के सभी सरकारी कार्यालय पर आवश्यकतानुसार दाना पात्र और सकोरे रखवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेजुबान पक्षियों की सुरक्षा व संरक्षण हमारा कर्तव्य है। पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए हमें हर संभव कदम उठाना चाहिए। उन्होंने आमजन को अभियान से जुड़ने और अपने घर की छतों पर पालसिया रख पक्षियों के लिए पानी डालने के अभियान में योगदान का आह्वान किया।
विभिन्न कार्यालय में हुई शुरुआत
रोटरी क्लब के अध्यक्ष किशोर दमानी ने बताया कि पशु पक्षी व पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत प्रथम चरण में 300 परिंडे उपखंड अधिकारी को सौंपे गए हैं।जो विभिन्न सरकारी कार्यालय में लगाए जाएंगे। जहां आवश्यकता होगी क्लब परिंडे और उपलब्ध करवाएगा। उपखंड के विभिन्न कार्यालयों में परिंडों का वितरण किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार चंद्रशेखर टांक , नायब तहसीलदार नरसी टाक ,उपकोष अधिकारी रमेश व्यास, विकास अधिकारी राजेश व्यास, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी विनीता,रोटरी क्लब के ईश्वर चंद्र बैद ,किशोर दमानी, ओमप्रकाश राठी, रामगोपाल चांडक, नारायण बाहेती,सुशील भुरा, आदि उपस्थित थे।