Skip to main content

इस साल इस प्रदेश में मारे गए कुल 75 आतंकी, मरने वाले आतंकियों में 60 प्रतिशत पाकिस्तानी

RNE Network

जम्मू कश्मीर प्रदेश में सुरक्षा बलों की तरफ से आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है और उनको मुठभेड़ में ढेर किया जा रहा है। मरने वाले आतंकियों में सर्वाधिक आतंकी पाकिस्तानी है।


साल 2024 में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 75 आतंकियों को मार गिराया। इनमें से 60 प्रतिशत आतंकी पाकिस्तानी थे। सेना के अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान अपनी आर्थिक समस्याओं के बावजूद आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। हालांकि अब स्थानीय लोगों ने आतंकी संगठनों से दूरी बना ली है। इस साल सिर्फ 4 स्थानीय लोग ही आतंकी गुटों में शामिल हुए।