श्रीगंगानगर में 23 -24 नवम्बर को होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद
Nov 17, 2024, 16:26 IST
- प्रदेश के ख्यातनाम रचनाकार करेंगे राजस्थानी निबंध एवं बाल साहित्य पर चर्चा
राजस्थानी राष्ट्रीय परिसंवाद के संयोजक कृष्ण कुमार आशु ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थानी के ख्यातनाम लेखक मधु आचार्य आशावादी, भंवरसिंह सामौर, डाॅ.मंगत बादल, पी.सी. सूदन, प्रमोद कुमार चमोली, डाॅ. राजेश कुमार व्यास एवं कैलाशदान लाळस सारस्वत अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे ।
इस दरम्यान प्रतिष्ठित रचनाकार सी.एल. सांखला, श्रीमती किरण बादल, पी.सी.आचार्य एवं डाॅ.राजेन्द्रसिंह बारहठ परिसंवाद के अंतर्गत आयोजित विभिन्न साहित्यिक सत्रों की अध्यक्षता करेंगे । परिसंवाद के प्रथम दिन ' राजस्थानी निबंध साहित्य विषय पर राजस्थानी लेखक हरीश बी.शर्मा, डाॅ.आशाराम भार्गव, कमल किशोर पीपलवा एवं डाॅ.हाकम अली नागरा आलोचनात्मक आलेख प्रस्तुत करेंगे । राजस्थानी बाल साहित्य विषय पर आयोजित दूसरे परिसंवाद में राजस्थानी लेखक प्रहलादसिंह झोरड़ा, श्रीमती कीर्ति शर्मा, कृष्ण कुमार आशु एवं डाॅ.सीमा भाटी अपना आलोचनात्मक आलेख प्रस्तुत करेंगे। स्वागत उदबोधन देवेन्द्र कुमार देवेश देंगे।
ज्ञातव्य है कि इस दो दिवसीय राजस्थानी परिसंवाद का उदघाटन समारोह श्रीगंगानगर स्थित नोजगे पब्लिक स्कूल में 23 नवम्बर को प्रात: 10 : 30 बजे एवं समापन समारोह 24 नवम्बर को अपरान्ह 04 : 30 बजे आयोजित होगा।

