Skip to main content

गणतंत्र दिवस और साहित्य का अनूठा संगम, राष्ट्रीय कवि चौपाल की 500वीं कड़ी का भव्य आयोजन !

RNE Network

राष्ट्रीय कवि चौपाल की 500 कड़ी में गणतंत्र दिवस को समर्पित थी आज की इस विशिष्ट श्रंखला में विलक्षण वरीष्ठ कवि नेमचन्द गहलोत का स्वागत शिव शंकर शर्मा एवं राष्ट्रीय कवि चौपाल द्वारा किया गया इस साहित्य सभा की अध्यक्षता में श्री नेमीचंद गहलोत एवं मुख्य आतिथ्य में वरिष्ठ शायर कवि वली मोहम्मद गौरी रजवी ‘वली’ तथा विशिष्ट अतिथि में श्री मती सरोज भाटी, श्री मती बसंती हर्ष, श्री मती कृष्णा वर्मा, मंच पर शोभित हुए। मां सरस्वती की प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ आकाशवाणी के गायक श्री महेश बड़गुर्जर ने किया |

सभी की सामयिक शानदार रचना कविता गीत ग़ज़लें गणतंत्र दिवस को व नेमीचंद गहलोत को समर्पित रही |

आज की सभा में प्रमोद कुमार शर्मा राजाराम स्वर्णकार, नेमीचंद गहलोत, वली मोहम्मद गौरी रजवी ‘वली’, शिव शंकर शर्मा, शकूर बीकाणवी, जुगल किशोर पुरोहित, सिराजुद्दीन भुट्टा, रामेश्वर साधक, डा. बसंती हर्ष, लीलाधर सोनी, श्री मती सरोज भाटी, श्री मती कृष्णा वर्मा, राजकुमार ग्रोवर, महेश बड़ गुर्जर, शमीम अहमद, राजेन्द्र लखोटिया, ओम प्रकाश भाटी, श्री श्री गोपाल स्वर्णकार, वेदांत भाटी, विजय सिंह भाटी आदि कई गणमान्य साहित्य वृंद – अनुरागी उपस्थित रहे |

आज के अनुठे कार्यक्रम का सार गर्भित संचालन जुगल किशोर पुरोहित द्वारा किया गया व रामेश्वर साधक ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया तथा कार्यक्रम का समापन में राष्ट्रीय गान के साथ किया गया |