आम आदमी पार्टी आज होने वाली बैठक मे लोकसभा के लिए उम्मीदवार तय करेगी
Feb 27, 2024, 11:50 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, असम, गोवा में सीट शेयरिंग होने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है।
हालांकि अभी तक पंजाब में कांग्रेस से उनकी सीट शेयरिंग पर बात तय नहीं हो पाई है, उसकी संभावना भी कम लगती है। आम आदमी पार्टी की पीएसी की आज दिल्ली में बैठक हो रही है, जिसमें लोकसभा के लिए उम्मीदवार तय किये जायेंगे।





