AAP CANDIDATES LIST 2025 : आप ने जारी की अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से उम्मीदवार बनाया
RNE Network
आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपनी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी के पूर्व सीएम, संयोजक और संस्थापक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। गौरतलब है कि आप ने इससे पूर्व ही कांग्रेस के साथ ना लड़ने की घोषणा कर दी थीं। मतलब ये कि आम आदमी पार्टी ने पहले ही 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। अरविंद केजरीवाल ने अपने “X” अकाउंट के माध्यम से इस बात की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी अपने दम पर दिल्ली में चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की जरा भी संभावना नहीं है।”
लिस्ट में देखें आम आदमी पार्टी ने किसे कहां उतारा :