Movie prime

ये वक़्त जश्न का नहीं, संघर्ष का है : संजय सिंह

 
RNE, NATIONAL BUREAU . सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को कल रात तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। वे अक्टूबर 2023 से जेल में थे। तिहाड़ से बाहर जब वो निकले तो उनकी धर्मपत्नी व समर्थक बाहर उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। ये वक़्त जश्न का नहीं, संघर्ष का है : संजय सिंह जश्न की बात पर उन्होंने कहा कि ये वक़्त जश्न का नहीं, संघर्ष का है। संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद अपनी पत्नी के साथ सीधे अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंचे और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के पांव छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। ये वक़्त जश्न का नहीं, संघर्ष का है : संजय सिंह ये वक़्त जश्न का नहीं, संघर्ष का है : संजय सिंह ये वक़्त जश्न का नहीं, संघर्ष का है : संजय सिंह

FROM AROUND THE WEB