
अभिषेक बच्चन की ‘ बी हैप्पी ‘ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, इसका सुपरस्टार गाना रिलीज, मीका ने गाया गीत
RNE Network
इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा चर्चित है और दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। बड़े बड़े फिल्म निर्माता भी इस प्लेटफॉर्म पर आ गए हैं और उनके साथ कई अभिनेता भी।अभिषेक बच्चन की ‘ बी हैप्पी ‘ 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अभिषेक की उम्दा एक्टिंग की खूब प्रशंषा हो रही है। अब निर्माताओं ने ‘ बी हैप्पी ‘ का नया गाना ‘ सुपरस्टार ‘ भी जारी कर दिया है। सुपरस्टार गाने को मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ बाल कलाकार इनायत वर्मा काम कर रही है।