Skip to main content

लांबा के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति होने की एफआईआर दर्ज की

RNE,BIKANER .

राजधानी जयपुर के नामी डॉक्टर रंजन लांबा के ठिकानों पर एसीबी ने सुबह छापे मारे है। जानकारी के अनुसार एसीबी को इनपुट मिला था कि चिकित्सा अधिकारी रहते हुए डॉक्टर लांबा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके चलते आज सुबह एसीबी ने एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर रंजन लांबा के घर और निजी हॉस्पिटल पर एसीबी ने छापेमारी की।

सर्च ऑपरेशन जारी

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, लांबा के जयपुर के चित्रकूट स्थित आवास और एक अन्य ठिकाने पर एसीबी की तीन टीम भेजी गई है। झुंझुनूं में लांबा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल और आवास पर जांच चल रही है। सीकर स्थित फ्लैट और आवास पर भी एसीबी की टीम जांच कर रही है।

एफआईआर दर्ज

जानकारी के अनुसार एसीबी को जांच में कई संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है। लांबा के खिलाफ एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति होने की एफआईआर दर्ज की। इसके बाद कोर्ट से अनुमति लेकर कार्रवाई शुरू की गई है।