देशनोक पुलिस थाने में मामला दर्ज
Feb 16, 2024, 18:06 IST
आरएनई,बीकानेर। जहर पिलाकर महिला के हाथ की नसे काटने का मामला सामने है। इस संबंध में देशनोक पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी मोहम्मद रमजान ने तीन लोगों के खिलाफ देशनोक पुलिस थाने में दर्ज करवाया है।
घटना देशनाक में 14 फरवरी की होना बताया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन समीम बानो को उसके पति और पति के परिवार के लोगों ने जहर पिलाकर हाथ की नसे काट दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित बरकत अली, अब्दुल, हुसना बानो के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।






