Skip to main content

उत्तराखंड से पकड़कर लाई थी महाजन पुलिस, साजिश में बीकानेरी सहयोगियों की तलाश

RNE, BIKANER .

कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का जाली पासपोर्ट बनाने के आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दस दिनों के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से जाली पासपोर्ट बनाने में सहयोगी रहे स्थानीय शख़्स के बारे में जानकारी ली जाएगी। उम्मीद है इस मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा का जाली पासपोर्ट बनाने वाले आरोपी राहूल सरकार पुत्र कृष्णा सरकार उम्र 28 साल निवासी शक्तिफार्म पुलिस थाना सितारगंज जिला उधमसिंह पुर (उतराखंड) को दिल्ली से अरेस्ट किया था।

स्थानीय सहयोगी कौन ?

गैंगस्टर रोहित गोदारा का पवन नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाने में स्थानीय सहयोगी कौन रहा ? पुलिस इस पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार पुलिस उन लोगों पर भी शिकंजा कसा की तैयारी में हैं जो गैंगस्टर रोहित गोदारा का जाली पासपोर्ट बनवाने में सहयोगी रहे। गौर तलब है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा जाली पासपोर्ट बनवाकर कई सालों से फरार है।

पुलिस ने इसको लेकर महाजन थाने में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया। कुख्यात गैंगस्टर रोहित के खिलाफ पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी भी किया हुआ है। रोहित गोदारा पर रंगदारी, फिरौती, हत्या सहित अनेक मामले दर्ज है। गोदारा आए दिन रंगदारी वसूलने को लेकर सुर्खियों में रहता है।