रामपुरिया महाविद्यालय में दो नाटकों के मंचन के साथ कार्यशाला का समापन
RNE, BIKANER.
रामपुरिया कॉलेज में पिछले 45 दिनों से चले आ रहे अभिनय कार्यशाला के समापन में आज, 29 नवंबर 2024 को दो नाटकों का शानदार मंचन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में सांस्कृतिक जागरूकता और प्रदर्शन कला को बढ़ावा देना था। नाटकों का निर्देशन श्री सुरेश पूनिया ने किया था और इसमें विद्यार्थियों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया।
पहला नाटक श्री नन्द किशोर आचार्य द्वारा लिखित ““किसी और का सपना” था, जो समाज में व्याप्त लैंगिक समानता जैसे कुछ गंभीर पहलुओं पर आधारित था। इसमें महाविद्यालय के प्रिया, अंजलि और मानसी द्वारा अभिनय किया गया। इसके बाद दूसरे नाटक श्रीमति नादिरा जहीर बब्बर द्वारा लिखित “जी जैसी आपकी मर्जी” का मंचन हुआ, जो हास्य और मनोरंजन का मिश्रण था। इसमें जैनम, निखिल, गिरिराज, रुद्रप्रताप और प्रसून द्वारा अभिनय किया गया ।
दोनों नाटकों को देखने वाले दर्शकों ने बडी सराहना की और छात्रों के अभिनय कौशल की प्रशंसा की।कॉलेज के प्रचार्य प्रो. पंकज जैन ने इस आयोजन की देखरेख करते हुए छात्रों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में कंप्यूटर विभाग के विभाग्याध्यक्ष श्री अनिल लाटा ने श्री अशोक जोशी और श्री सुरेश पूनिया का धन्यवाद दिया और सभी सहभागियों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के श्री अनिकेत कछावा,श्री मुकेश जोशी तथा सभी शिक्षक और छात्रों का अहम योगदान रहा है। मंच संचालन डॉक्टर शालिनी आरी द्वारा किया गया ।