Skip to main content

घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग के विरूद्ध कार्यवाही जारी

RNE Bikaner.

घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग रोकने के अभियान के तहत शनिवार को पीबीएम अस्पताल के सामने, श्रीराम हॉस्पिटल के पास अवैध रिफिलिंग और भंडारण की सूचना मिली।


सूचना के आधार पर प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार के नेतृत्व में प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव और राहुल गुलानी की टीम जब मौके पर पहुंची तो साजिद पुत्र बरकत अली, निवासी पूगल रोड को घरेलू सिलेंडर से गाड़ी में गैस भरते पकड़ा गया। वहीं से 10 सिलेंडर, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और रीफिलिंग मोटर जब्त की गई।

आरोपी के विरूद्ध सक्षम न्यायालय में धारा 6(ए) के तहत वाद दायर किया जाएगा। सुथार ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग करने के विरूद्ध अभियान में जनता का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने आमजन से अपील है कि ऐसे किसी भी दुरुपयोग की सूचना कार्यालय के दूरभाष 0151-2226010 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।