Skip to main content

चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्यवाही, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

RNE Network

केरल में खाद्य सामग्री किट पर राहुल गांधी और वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी की फोटो मिलने का केस सामने आया है। चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए वहां की पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 173 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

ये है मामला:

वायनाड के थिरुनेली में शुक्रवार को लोगों को खाद्य सामग्री किट बांटने का कार्यक्रम रखा गया था। सभी फूड पैकेट किटों पर राहुल व प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी हुई थी। इसको लेकर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट उम्मीदवार ने शिकायत दर्ज करवा दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एक चावल मिल में रखे सभी पैकेट जब्त कर लिए। इसके बाद एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। पुलिस ने यह मामला कांग्रेस निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष वी एस शशिकुमार के खिलाफ दर्ज किया है।