अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी, अपने घर पहुंचे, 16 जनवरी की रात उन पर हुआ था हमला, अब तबीयत में सुधार
RNE Network
16 जनवरी की रात चाकू से हुए हमले में घायल फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को तबीयत में सुधार के बाद आज लीलावती अस्पताल से थोड़ी देर पहले छुट्टी दे दी गई। उनकी पीठ में हमलावर का चाकू टूट गया था, वहां गम्भीर सर्जरी हुई है।
सैफ अपनी पत्नी अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ डिस्चार्ज होने के बाद कड़ीं सुरक्षा में सीधे अपने घर पहुंचे। जहां करिश्मा कपूर व अन्य परिजन भी थे। सैफ कुछ दिन यहां रहेंगे और बाद में मुंबई के अपने दूसरे घर मे आराम के लिए चले जायेंगे।
उनका इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि अभी एक महीनें तक उनको पूरी तरह से आराम के लिए कहा गया है ताकि उनका पीठ का घाव भर जाये। वे कोई वजन नहीं उठाएंगे, शूटिंग नहीं करेंगे। डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत में काफी सुधार है और चलने फिरने भी लग गए थे। इस कारण हिदायतों के साथ उनको डिस्चार्ज किया गया है।