शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी निलंबित, शिक्षक समायोजन से जुड़ा है ये मामला
RNE Network
अधिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर एक तरफ जहां शिक्षकों की तरफ से लगातार गड़बड़ियां सामने लाई जा रही है वहीं कई अधिकारियों की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
शिक्षक संगठनों का आरोप है कि समायोजन के नाम पर एक तरह से कई मामलों में तो तबादले कर दिए गए हैं। अनेक स्थानों पर शिक्षक व छात्र अनुपात को बिल्कुल ध्यान में नहीं रखा गया है। उसी के कारण समायोजन के खिलाफ बड़ी संख्या में परिवेदनाएं शिक्षा निदेशालय को मिली है।
वहीं विभाग भी अब इस मामले में सक्रिय हुआ है। अधिशेष शिक्षकों के समायोजन सम्बंधित सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल करने पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हितेंद्र कुमार रावल को निलंबित कर दिया गया है। रावल पर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।