वंदना सिंघवी सहित सात आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज!
- आईएएस ट्रांसफर के बाद अतिरिक्त चार्ज की लिस्ट, जानिये किसे, क्या अतिरिक्त जिम्मेदारी
RNE, NETWORK (JAIPUR-BIKANER)
आईएएस ट्रांसफर लिस्ट के बाद सरकार ने कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को कुछ पदों का अतिरिक्त चार्ज दिया है। सोमवार को जारी इस आदेश में बीकानेर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी सहित कुल सात अधिकारी हैं जिन्हें अलग-अलग पदों की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। रोचक बात यह है कि भरतपुर के जिला कलेक्टर डा.अमित यादव को डीग जिला कलेक्टर का अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है।
रवि जैन : पर्यटन, कला-संस्कृति, आर्कियोलोजी डायरेक्टर जनरल और जवाहर कला केन्द्र का जिम्मा संभाल रहे आईएएस रवि जैन को आंबेर डवलपमेंट एंड मैनेजमेंट अथॉरिटी के सीईओ को चार्ज भी दिया गया है।
अनुपमा जोरवाल : प्लानिंग डिपार्टमेंट की स्पेंशल सेक्रेट्री अनुपमा जोरवाल को स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट की स्पेशल सेक्रेट्री का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
कन्हैयालाल स्वामी : होम डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेट्री कन्हैयालाल स्वामी को कमिश्नर सिविल डिफेंस का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
शाहीन अली खान: स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शाहीन अली खान को डायरेक्टर मेडिकल (आईईसी) डिपार्टमेंट का भी जिम्मा दिया गया है।
राजेन्द्र कुमार वर्मा : स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव राजेन्द्र कुमार वर्मा को डायरेक्टर माइनोरिटी अफेयर्स की भी जिम्मेदारी दी गई है।
वंदना सिंघवी : बीकानेर की संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को कमिश्नर कोलोनाइजेशन डिपार्टमेंट की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
डा.अमित यादव : भरतपुर के जिला कलेक्टर डा.यादव को डीग जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।