दो सौ से अधिक उद्यमी, शिक्षाविद् और चिकित्सा सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
RNE, BIKANER .
शहरी क्षेत्र के दो सौ से अधिक उद्यमी, शिक्षाविद्, चिकित्सक और सरकारी विभागों के अधिकारी शहरी विकास से जुड़े मुद्दों पर रविवार को मंथन करेंगे। इसके लिए रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ सभागार में प्रातः 10.30 बजे से ‘प्रशासन-भामाशाह समन्वय संवाद’ आयोजित किया जाएगा।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बताया कि आगामी पांच वर्षों में शहरी क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से ‘मेरी मातृभूमि, मेरी जिम्मेदारी’ अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके पहले चरण में शहरी क्षेत्र के स्कूलों, अस्पतालों, सार्वजनिक उद्यानों, महाविद्यालयों सहित अन्य स्थानों पर भामाशाहों के माध्यम से किए जा सकने वाले कार्यों का चिन्हीकरण संबंधित विभागों द्वारा करवाया गया है।
संवाद के दौरान शहरी क्षेत्र के भामाशाहों के समक्ष यह सूची रखी जाएगी और मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाते हुए इन कार्यों में सहयोग का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में शहरी क्षेत्र के जिला उद्योग संघ एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल से जुड़ी औद्योगिक इकाईयां, निजी स्कूल, काॅलेज, अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर्स के प्रतिनिधि, रोटरी, लायंस और राउंड टेबल आदि संस्थाओं के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
विधायक ने बताया कि इस दौरान प्रशासनिक और संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और चिन्हित किए गए कार्यों की उपयोगिता और आवश्यकता के संबंध में बताएंगे। उन्होंने बताया कि संवाद का उद्देश्य भामाशाहों को प्रेरित करने के साथ कार्य क्रियान्वयन में आने वाली व्यावहारिक समस्या का समाधान करना भी है। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से होने वाले कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी।
विधायक ने बताया कि जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया द्वारा सभी भामाशाहों से समन्वय किया जा रहा है। वहीं कार्य चिन्हीकरण समिति के अध्यक्ष राजेश चूरा द्वारा विभागों से संपर्क करते हुए कार्यों की सूची संकलित की गई है।