Skip to main content

प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में लगाया गया, भारत पाक संघर्ष के बीच जिला प्रशासन का निर्णय

RNE Bikaner.

जिले में पदस्थापित वरिष्ठ आरएएस अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रो में लगाया गया है। उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर हालात पर नजर रखने के लिए कहा गया है।


जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने वर्तमान परिस्थितियों में विभिन्न व्यवस्थाओं, समन्वय, विपरीत स्थिति में निकासी व भौगोलिक स्थिति के निरीक्षण के मद्देनजर यह आदेश किये गए हैं। आदेश के अनुसार गोपालराम बिरडा को खाजूवाला, पूगल, दंतौर थाना क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी गई है।


शैलेन्द्र देवड़ा को बज्जू, रंजितपुरा थाना क्षेत्र, नरेंद्र पाल सिंह को छतरगढ़ थाना क्षेत्र, अरविंद कुमार जाखड़ को गजनेर, कोलायत थाना क्षेत्र तथा शारदा चौधरी को महाजन, कालू, लूणकरणसर थाना क्षेत्र की जिम्मेवारी दी गई है। यह अधिकारी व्यवस्थाओं के लिए मीटिंग, पर्यवेक्षण व रिपोर्टिंग का काम करेंगे।


मुख्यालय न छोड़ने के आदेश:

आरएएस अधिकारी संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट से उपखंड का नक्शा, संपर्क व सूचना तंत्र का डाटा प्राप्त करेंगे। भौगोलिक परिस्थिति अनुसार परामर्श देंगे। अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश है। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों पर नजर रखते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कहा गया है।