Skip to main content

अभ्यर्थी 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी बीटेक के लिए प्रवेश की प्रक्रिया आज 27 जून से शुरू होगी। राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष रीप 2024 ( राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस ) के जरिये प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

इसकी जानकारी रीप 2024 की वेबसाइट के साथ ही कॉलेजों की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। गुरुवार से प्रारम्भ होने वाली इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को शुल्क के साथ ओटीपी आधारित आवेदन करना होगा। शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। जेईई मेंस में न्यूनतम 20 परसेंटाइल प्राप्त अभ्यर्थियों को एडमिशन में वरीयता मिलेगी।

12 वीं कक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत ( 40 प्रतिशत आरक्षित कैटेगिरी ) अंकों के साथ विज्ञान, गणित, फिजिक्स, कम्प्यूटर साइंस, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर, बिजनस स्टडीज, बायोटेक्नोलॉजी, एटप्रेन्योर इत्यादि विषयों का संयोजन होना आवश्यक है।

इस दौरान बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में 480 तथा ईसीबी में 600 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क का गठन किया गया है।