
कृषि अधिकारी परीक्षा के प्रवेश पत्र कल होंगे अपलोड, यह परीक्षा 20 अप्रैल को अजमेर जिला मुख्यालय पर होगी
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से आयोजित हो रही कृषि अधिकारी भर्ती की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा अजमेर मुख्यालय पर आयोजित होगी। परीक्षा की तिथि 20 अप्रैल आयोग पहले ही घोषित कर चुका है।आरपीएससी कृषि अधिकारी परीक्षा – 2024 का आयोजन 20 अप्रैल को कर रहा है। इसमें 12 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। 20 अप्रैल को यह परीक्षा सुबह 11 से 1.30 बजे तक आयोजित होगी। प्रवेश पत्र 17 अप्रैल को अपलोड होंगे। ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरने के लिए 10 मिनट अतिरिक्त मिलेंगे। परीक्षा केंद्रों पर 60 मिनट पहले प्रवेश दिया जायेगा।