Skip to main content

फिल्म के बीच एड दिखाए, देना होगा 65 हजार का हर्जाना, कोर्ट ने कहा, हर व्यक्ति का समय कीमती, उसे बर्बाद नहीं किया जा सकता

RNE Network

कर्नाटक के बेंगलुरु में फिल्म थियेटर में फिल्म के दौरान पहले दिखाए जाने वाले लंबे विज्ञापनों से परेशान एक व्यक्ति ने पीवीआर और आइनॉक्स के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में केस दायर कर 65000 का मुआवजा जीता है।यह अनोखा मामला बेंगलुरु के अभिषेक एमआर का है, जो 2023 में विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर देखने गए थे। हालांकि, फिल्म से पहले दिखाए गए विज्ञापनों के कारण फिल्म देरी से शुरू हुई। अभिषेक ने दावा किया है कि इससे उसके लगभग 30 मिनट बर्बाद हो गए।हर व्यक्ति का समय कीमती:

अभिषेक ने दावा किया कि इससे वे जरुरी अपॉइंटमेंट पर नहीं पहुंच सके व नुकसान उठाना पड़ा। कोर्ट ने अभिषेक के पक्ष में फैसला सुनाया और थियेटर चैन को 65000 का रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।कोर्ट ने कहा कि, हर व्यक्ति का समय मूल्यवान है। थियेटर में गैर जरूरी विज्ञापन देखने के लिए 25-30 मिनट काफी लंबा समय है, खासकर उन लोगों के लिए जिनका शेड्यूल व्यस्त है।