Skip to main content

32 वर्ष बाद बीकानेर के साहसी एवरेस्ट के आधार शिविर पर पहुंचेंगे

रएनई,बीकानेर।

द पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी का एक अभियान दल माउंट एवरेस्ट आधार शिविर के लिए मई माह में रवाना होगा। संस्था के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि 32 वर्ष बाद बीकानेर के साहसी एवरेस्ट के आधार शिविर पर पहुंचेंगे । इससे पूर्व वर्ष 1984 1985 व 1992 में बीकानेर के साहसी खुंबु ग्लेशियर के दुर्गम मार्ग के पार हुए एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचे थे ।

डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में जाने वाले इस अभियान दल में युवाओं के साथ वरिष्ठ नागरिक भी भाग ले सकेंगे । उल्लेखनीय है कि बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पर्वतारोही मगन बिस्सा जब-जब एवरेस्ट अभियान दल में एवरेस्ट आरोहण करने के लिए चुने गए तब तब बीकानेर के साहसी सदस्यों ने आधार शिविर पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दी थी । भारतीय एवरेस्ट अभियान दल 1984 के 40वीं वर्षगांठ पर एक अभियान दल भी एवरेस्ट आधार शिविर जा रहा है जिसमें 1984 के अभियान दल के सदस्य व उनके परिजन इसमें सम्मिलित होंगे ।