
12 साल बाद मंदाकिनी – सरस्वती संगम पर शुरू हुई शाम की आरती, केदारनाथ में इस आरती को लेकर है लोगों में विशेष आस्था
RNE Network.
केदारनाथ में मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के संगम पर 12 साल बाद फिर से शाम की आरती शुरू हो गई है। यह आरती 2013 की भीषण आपदा के बाद बंद कर दी गई थी। उस त्रासदी को ‘ हिमालयी सुनामी ‘ कहा गया था।
इस आरती को लेकर भक्तों व तीर्थ यात्रियों की बड़ी आस्था थी। बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के अनुसार मंदिर के कपाट 2 मई को खुलने के बाद 4 मई से संगम पर 4 मई से आरती फिर से शुरू कर दी गई है।
अब यह आरती हर दिन तीर्थ पुरोहितों द्वारा की जा रही है, चाहे मौसम खराब ही क्यों न हो।