
बड़े दिनों के बाद, गहलोत ने किया पायलट को याद…, खुद चलकर गये पायलट के पास, कंधा पकड़ आत्मीयता जताई
RNE Network.
कांग्रेस के अहमदाबाद में हुए दो दिन के अधिवेशन के बाद एक तस्वीर ऐसी निकल के सामने आई है, जिसने राजस्थान की राजनीति में सबके चेहरे पर एक मुस्कान ला दी है। ये मुस्कान खुशी की है या व्यंग्य की, तल्खी की है या परिहास की, ये पता नहीं चल रहा। मगर तस्वीर ने बदलते राजनीतिक मूल्यों की बात उजाकर करके सबके चेहरे में एक मुस्कान जरूर भर दी है।9 अप्रैल का दिन। कांग्रेस के अहमदाबाद का अधिवेशन। कमान संभालने वालों में सचिन पायलट भी। अधिवेशन में राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी। मगर बड़ी भूमिका इस बार नही, पायलट की जरूर बड़ी भूमिका। सरकार के समय इन्ही पायलट को लेकर बहुत कुछ आरोप जड़े थे गहलोत ने। कड़वे शब्द भी बोल दिए।
मगर अब समय बदल गया, ये अंदाजा अधिवेशन से निकली इस तस्वीर से लगा। गहलोत खुद दूर खड़े पायलट के पास मुस्कुराते हुए गये। हंसते हुए उनका कंधा पकड़ा। सबकी नजरें उस तरफ ही थी। गहलोत मुस्कुरा रहे थे, पायलट हमेशा की तरह सहज। हल्की मुस्कान। एक तस्वीर राजनीति की एक बड़ी कहानी सुना वर्तमान को जिंदा कर गई। भविष्य के भी कई संकेत दे गई।