Skip to main content

एक सप्ताह बाद विभाग बंटे, शिंदे को नहीं मिला गृह विभाग, अजीत को मिल गया वित्त मंत्रालय

RNE Network

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के शपथ लेने के एक सप्ताह बाद आखिरकार काफी जदोजहद के बाद कल मंत्रियों को विभागों का वितरण कर दिया गया।

पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को आखिर गृह मंत्रालय नहीं मिला। सीएम फडणवीस ने अपने पास गृह, ऊर्जा, सामान्य प्रशासन, कानून व प्रचार विभाग रखा है। जबकि डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को नगरीय विकास एवं लोक निर्माण ( सड़क ) का जिम्मा दिया गया है। दूसरे डिप्टी सीएम अजीत पंवार को वित्त एवं आयोजना विभाग मिल गया है। अन्य मंत्रियों को भी विभागों का बंटवारा कर दिया गया है।