Skip to main content

एनडीए के साथ आये तीनों नेताओं को सीबीआई से मिली राहत

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

महाराष्ट्र में एनसीपी छोड़कर भाजपा व एनडीए के साथ आये अजीत पंवार, छगन भुजबल के बाद अब घोटाले के एक मामले में प्रफुल्ल पटेल को भी क्लीन चिट मिल गई है। इस तरह शरद पंवार की एनसीपी को छोडकर अलग हुए और एनडीए के साथ आये तीनों नेताओं को राहत मिल गई है।

सीबीआई ने 840 करोड़ रुपये के विमान घोटाले में पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री एनसीपी अजीत गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ जांच बंद कर दी है। अजीत पंवार के साथ प्रफुल्ल पटेल ने पिछले साल शरद पंवार गुट छोड़ दिया था। राज्य में वो भाजपा शिंदे गुट की सरकार में शामिल है।

यूपीए की मनमोहन सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे प्रफुल्ल पटेल पर एअर इंडिया को लीज पर विमान देने के मामले में घोटाले के आरोप थे। इससे पहले अजीत पंवार को अपेक्स बैंक और सिंचाई घोटाले तो भुजबल को महाराष्ट्र सदन घोटाले में क्लीन चिट मिल चुकी है।