भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने चुनावी रणनीति पर हाईकमान की बैठक, आक्रामक प्रचार अभियान चलाने का निर्णय लिया
Jan 20, 2025, 11:14 IST
RNE Network दिल्ली चुनाव को लेकर जहां तीन दिन पहले भाजपा की टॉप लीडरशिप ने बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई वहीं कल रात कांग्रेस हाईकमान ने भी चुनावी रणनीति के लिए खास बैठक की। इस बैठक में सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस खास बैठक में उपस्थित थे। इस बैठक में पार्टी ने दिल्ली में प्रचार के लिए सोनिया गांधी को भी उतारने का निर्णय किया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि हमें आक्रामक चुनाव प्रचार करना है, दिल्ली की जनता कांग्रेस से इस बार अच्छा करने की अपेक्षा भी कर रही है। सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें चुनाव का नरेटिव सेट करना है। दिल्ली व केंद्र सरकार के कामकाज को दिल्ली के मतदाता देख चुके हैं। इस कारण कांग्रेस को प्रचार में अपनी पूरी बात जनता तक पहुंचकर नरेटिव सेट करना है।




