Skip to main content

कल साउथ अफ्रीका के साथ ख़िताबी भिंड़त

RNE,SPORTS DESK

ICC MEN’S T20WC-2024 के दूसरे सेमीफाइनल में गुयाना में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारतीय ओपनर विराट कोहली(9) के आउट होने के बाद ऋषभ पंत(4) टीम के 40 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा(57) व सूर्य कुमार(47) के बीच 73 रन की साझेदारी के बाद हार्दिक पांड्या के 23, रविन्द्र जडेजा 17 व अक्षर पटेल के 10 रन के योगदान से भारत ने 20 ओवर में 171 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन की पारी के बाद सेमीफाइनल में भी कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया।

इंग्लैंड के गेंदबाज जॉर्डन को 3, टॉप्ली ,आर्चर, सेम करन, आदिल राशिद को 1-1 सफलता मिली। जवाबी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज बटलर (23), ब्रूक (25), आर्चर(21) लिविंगस्टन (11) के अलावा कोई भी दहाई का आंकड़ा नही छू पाया।

भारतीय स्पिन गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने 3, कुलदीप यादव 3 विकेट लिए । बुमराह को 2 सफलता मिली। भारतीय क्षेत्ररक्षण भी शानदार रहा जिसमे कुलदीप यादव ने 1 व सूर्य कुमार ने 1 रन आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल को चुना गया।

29 जून को बारबडोस में शाम 8 बजे (भारतीय समयानुसार) भारत बनाम साउथ अफ्रीका खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।